भूपाल नोबल्स एन सी सी नेवी विंग द्वारा गंगू कुण्ड में पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई अभियान

भूपाल नोबल्स एन सी सी नेवी विंग द्वारा गंगू कुण्ड में पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई अभियान
भूपाल नोबल्स एन सी सी नेवी विंग द्वारा गंगू कुण्ड में पुनीत सागर अभियान के तहत सफाई अभियान

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय 
विज्ञान अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया कि भूपाल नोबल्स संस्थान के 100 वी वर्षगांठ के उपलक्ष मैं एवं केंद्र सरकार द्वारा एनसीसी के माध्यम से संचालित पुनीत सागर अभियान 2022 के तहत में  विश्वविद्यालय की एनसीसी नेवी की सीनियर विंग की कैडेट्स पुनीत सागर  योद्धा के द्वारा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत के निर्देशानुसार आयड स्थित महासत्या गंगू कुंड की सफाई अभियान को संपादित किया गया 
इस अभियान में सीनियर विंग की 27 छात्राओं ने भाग लिया एवं निरंतर 4 घंटे के कठिन परिश्रम से उसे प्रदूषण एवं जलकुंभी मुक्त कर दिया गया. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस कार्य कि भूरि- भूरि प्रशंशा कि गयी.