02  अभियुक्तगण के विरूद्ध सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

02  अभियुक्तगण के विरूद्ध सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

02  अभियुक्तगण के विरूद्ध सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

02  अभियुक्तगण के विरूद्ध सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

जनपद सोनभद्र में थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2013 धारा 376(घ), 506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित 02  अभियुक्तगण 01. राम रतन पुत्र होरीलाल 02. दलचम्मन पुत्र मानरुप गोंड निवासीगण, चांगा, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय प्रयासों/पैरवी के फलस्वरूप में आज दिनांक 16.12.2021 को माननीय एएसजे/स्पे0जे0पॉक्सो न्यायालय सोनभद्र द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को 20-20 वर्ष का कारावास व 30000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।