संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 05 अपराधियों को अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार
संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 05 अपराधियों को अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार

संयुक्त टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 05 अपराधियों को अवैध शस्त्र के साथ किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.11.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में थाना चोपन ,स्वाट व एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घसिया बस्ती मोड़ गुरमुरा से पुलिस मुठभेड़ के दौरान डकैती की तैयारी के लिए इकट्ठा हुए 05 बदमाशों के कब्जे से 02 अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस तथा 03 अदद चाकू बरामद कर रात्रि करीब 23.15 बजे गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया कि हमलोग पूर्व में हत्या सहित डकैती एवं गैंगेस्टर के अपराधों में जेल जा चुके है । सड़क के किनारे निर्जन स्थान देखकर हाइवे सड़क पर आने-जाने वाले ट्रको को रोककर मार पीट कर डकैती कर पैसा छिन लेते है,उस पैसा से हमलोग मौज-मस्ती करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण, शिव कुमार पुत्र मन्धारी निवासी घसिया बस्ती थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र ,बबुन्दर पुत्र कल्लू निवासी घसिया बस्ती थाना रावर्टर्ट्सगंज सोनभद्र ,सोनू पुत्र सुलेन्दर निवासी घसिया बस्ती थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र ,ओम प्रकाश पुत्र चरकू निवासी घसिया बस्ती थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र , कृष्ण देव पुत्र लोहा सिंह निवासी नौडीहा थाना कोन सोनभद्र ।बरामदगी किया गया समान,दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर ,दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,तीन अदद चाकू अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास-मु0अ0स0-1062/12 धारा 396,397,412 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र,मु0अ0स0-1068/12 धारा,147,148,149,307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र।,मु0अ0स0- 59/13 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।मु0अ0स0- 299/21,धारा- 399,402,307 भादवि थाना चोपन जनपद सोनभद्र,मु0अ0स0- 300/21,धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।मु0अ0 स0- 301/21,धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।मु0अ0स0- 302/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।मु0अ0स0-303/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।मु0अ0स0- 304/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम,प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह ,नि0 धिरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एस.ओ.जी.,उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी , उ0नि0 मनोज सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी डाला ,. उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह , हे0का0 रामाश्रय यादव,हे0का0 अनिलेश सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का जितेन्द्र यादव, हे0का0 विशाल कुमार ,हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का0 अर्पित मिश्रा, का0 रितेश सिंह, का0 हरिकेश यादव स्वाट/एस.ओ.जी. टीम मौजूद रहे