01 पिकअप वाहन से वध के लिए ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश को कराया गया मुक्त
01 पिकअप वाहन से वध के लिए ले जाए जा रहे 07 राशि गोवंश को कराया गया मुक्त
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 17.11.2021 को थाना करमा पुलिस द्वारा केकराही बाजार में क्षेत्र भ्रमण/रात्रि गस्त के दौराने समय लगभग 01.30 बजे 01 अदद पिकअप वाहन(UP64 AT-1953) से वध हेतु ले जाये जा रहे 07 राशि गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया गया ।गोवंश को तस्करी के लिये ले जा रहे अभियुक्तगण अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले जिसके सम्बन्ध में थाना करमा पर मु.अ.सं. 132/21 धारा-3,5A,5B,8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 279,427 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।बरामदगी का विवरण ,01 अदद पिकअप वाहन संख्या (UP64 AT-1953) ,07 राशि गोवंश (बैल) गिरफ्तार करने वाली टीम ,व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव,हे0का0 मनिराम सिंह, का0 विवेक कुमार सिंह,का0 शशी बेनवंशी मौजूद रहे