106 साल पुराने मुगल गार्डन को मिला नया नाम, जानें
106 साल पुराने मुगल गार्डन को मिला नया नाम, जानें
अमृत महोत्सव के चलते दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है। अब अंग्रेजों के जमाने में बना करीब 106 साल पुराना मुगल गार्डन अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि हर साल मुगल गार्डन पर्यटकों के लिए खोला जाता है।
इस बार भी मुगल गार्डन 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुला रहेगा। जबकि 28 मार्च को किसानों, 29 मार्च को दिव्यांग जनों और 30 मार्च को पुलिस और सेना के लोग अपने परिवारों के साथ मुगल गार्डन घूम सकते हैं। जहां हर साल देश-विदेश से लोग मुगल गार्डन में मौजूद फूलों की विभिन्न प्रजातियों और किस्मों की खूबसूरती को देखने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में राष्ट्रपति भवन की ओर से एक जारी करते हुए बताया गया कि अमृत महोत्सव के आयोजन के चलते सरकार द्वारा मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान कर दिया गया है, ऐसे में मुगल गार्डन के नाम में परिवर्तन को सरकार बेहद बड़ी उपलब्धि मान रही है।
मुगल गार्डन यानी अमृत उद्यान को खोलने का समय 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक है। आपको बता दें कि मुगल गार्डन में गुलाब की अनेकों प्रजातियां देखने को मिलती हैं, गार्डन में आपको मुगल और ब्रिटिश दोनों ही तरह के उद्यानों की झलक देखने को मिलती है। मुगल गार्डन घूमने के लिए आपको निशुल्क एंट्री दी जाती है, जहां आपको 10 से भी अधिक गार्डन में गुलाब, हर्बल पौधे, बोन्साई, कैक्टस के पौधे देखने को मिलते हैं, इसके साथ यहां करीब 160 तरीके के करीब 5000 पेड़ मौजूद है। मुगल गार्डन को बनाने का श्रेय एडविन लुटियंस को दिया जाता है।