सरकार ने इस बजट में 15 प्रतिशत अनुदान राशि बढ़ाई जिले की 25 गौशालाओं के 10875 गौवंशो को मिलेगा लाभ

गौवंशो के जीवन मे बेहतरी हो
सरकार ने इस बजट में 15 प्रतिशत अनुदान राशि बढ़ाई
जिले की 25 गौशालाओं के 10875 गौवंशो को मिलेगा लाभ
जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया
आमेट
राज्य सरकार ने इस वर्ष 2025 के बजट में राजस्थान राज्य में पात्र गौशालाओं में पल रहे गौवंशो के चारे-पानी की व्यवस्था के लिए गौशालाओं की अनुदान राशि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे गौवंश के लिए लिए अब चारा-पानी व छाया आदि की पहले से बेहत्तर व्यवस्थाएं होकर इन गौवशो की जिंदगी बेहतर हो सके।इसी मन्शा से श्री राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर के राजसमन्द जिलाध्यक्ष जेठु सिह राजपुरोहित सहित जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि भगवान बंग राजसमंद,उपाध्यक्ष मनोज पारीक कांकरोली (आगरिया),महामंत्री सुशील बडाला कांकरोली, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम आमेटा सनवाड,जिला प्रचारक सुरेश कुमावत आगरिया आदि ने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही गौवंशो के लिए आगे भी सरकार ऐसी तरह समर्पित रहे ऐसी आशा व्यक्त की।श्री राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमन्द प्रवक्ता माधव सिह पँवार ने बताया की वर्तमान में राज्य सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।अनुदान राशि में बढ़ोतरी के बाद अब बड़े गौवंश के लिए 50 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे, जबकि पहले 44 रुपए मिलते थे। इसी तरह छोटे गौवंश के लिए अब 25 रुपए मिलेंगे, जबकि पहले 22 रुपए मिलते थे। अनुदान राशि में प्रतिशत बढ़ोतरी करने से राजसमन्द जिले की पात्र 25 गौशालाओं में पल रहे करीब 10 हजार 875 गौवंश लाभान्वित होंगे।
इसमें बड़े 9 हजार 182 व छोटे 1 हजार 683 गौवंश है। यह योजना संभवतया आगामी सत्र से शुरू होने की उम्मीद है।
--------------------
अनुदान बढ़ने से यह होगा फायदा
सभी पंजीकृत गौशाला के संचालकों को वित्तीय राहत मिलेगी।गौवंश की देखरेख में भी सुधार आएगा। गौवंश को चारे-पानी की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।पशुपालन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
वही जिले में ओर नई गौशाला खोलने के प्रयास होंगे।
-------------------------
हर वर्ष होता है भौतिक सत्यापन
अनुदान देने से पहले गौशालाओं की जांच की जाती है। इसके लिए एक कमेटी भौतिक सत्यापन करती है। इसके बाद आवेदनों की जांच की जाती है। बाद में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला गोपालन समिति की बैठक होती है। गौशालाओं से जुड़े पदाधिकारियों को भी इसमें बुलाया जाता है। इसके उपरांत गौशालाओं को अनुदान जारी किया जाता है।
-----------------
फैक्ट फाइल
वर्तमान में राजसमंद जिले में राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत पात्र गौशाला की संख्या 25 है। साथ ही जिले में अन्य जगहों पर 7 छोटी गौशाला संचालित हो रही है। जिसमें 50 से कम गौवंशो की संख्या 353 है ।यह गौशालाए जन सेवा से संचालित हो रहे हैं।
राजसमन्द जिले की
श्री गोवर्धन गौशाला मोही में बड़े गोवंश 105,छोटे गोवंश 25 कुल 130
श्री करधर गौ सेवा संस्थान नाथद्वारा बड़े गोवंश 200, छोटे गोवंश 60 कुल 260
श्री राधा कृष्ण गौशाला संस्थान कुँवाथल बड़े गोवंश 78 ,छोटे गोवंश वंश 25 कुल 103
श्री राधे गोपाल गौ सेवा समिति माऊ (रेलमगरा) बड़े गौवंश 107 छोटे गोवंश 24 कुल 131
श्री शांतिनाथ जैन सार्वजनिक गौशाला रूप रजत नगर भीम बड़े गोवंश 75 छोटे गोवंश 30 कुल 105
श्री नवल श्याम कृष्ण गौशाला सेवा समिति धोली मंगरी केलवा) बड़े गौवंश 285 छोटे गोवंश 32 कुल 317
श्री तुलसी गौ सेवा समिति रेलमंगरा बड़े गौवंश 141 छोटे गोवंश 40 कुल 181
श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया बड़े गौवंश 198 छोटे गौवंश 25 कुल 223
श्री जय सिंह श्याम गौशाला समिति आमेट बड़े गौवंश 515 छोटे गोवंश 35 कुल 550
श्री नारायण दास गौशाला कुंवारिया बड़े गौवंश 100 छोटे गोवंश 25 कुल 125
श्री कृष्ण गौशाला मादड़ी (महा सतिया) बड़े गौवंश 365 छोटे गोवंश 50 कुल। 415
श्री द्वारकेश गौशाला कांकरोली बड़े गौवंश 400 छोटे गोवंश 98 कुल 498
श्री आदर्श गौशाला (मिराज) राबचा नाथद्वारा बड़े गौवंश 990 छोटे गोवंश 310 कुल 1300
श्री जय जैन गौशाला ताल बड़े गौवंश 925 छोटे गोवंश 180 कुल 1115
श्री गोमीबाई कोठारी गौशाला चारभुजा बड़े गौवंश 400 छोटे गोवंश 75 कुल 475
श्री गढ़बोरनाथ गौशाला चारभुजा बड़े गौवंश 105 छोटे गोवंश 15 कुल 120
श्री धेनू गोपाल गौशाला सियाणा (आमेट) बड़े गौवंश 1390 छोटे गोवंश 160 कुल 1550
श्री मां आशापुरा गौशाला सांगावास बड़े गौवंश 207 छोटे गोवंश 30 कुल 237
श्री संत पीपाजी गौशाला जनावद (गोमती चौराहा) बड़े गौवंश 350 छोटे गोवंश 65 कुल 415
श्री जगन्नाथ गोपाल सेवा गौशाला सरदारगढ़ बड़े गौवंश 135 छोटे गोवंश 65 कुल 150
श्री गौ रक्षक गौशाला सनवाड़ (राजसमंद) बड़े गौवंश 100 छोटे गोवंश 5 कुल 105
श्री करधर गौ सेवा संस्थान बागोल
बड़े गौवंश 125 छोटे गोवंश 15 कुल 140
श्री सौभाग्य मदन जैन गौशाला देवगढ़ बड़े गौवंश 700 छोटे गोवंश 160 कुल 860
श्री गोकुलनाथ गौशाला विजयपुरा
बड़े गौवंश 140 छोटे गोवंश 10 कुल 150
श्री दिवाकर गुरु प्रताप गौशाला लसानी बड़े गौवंश 360 छोटे गोवंश 45 कुल 405
वर्तमान में राजसमन्द जिले इन गौशालाओं 10875 गौवंश में है।।
-------------------
इनका कहना है।
राजस्थान में पिछले दस सालो से गौशालाओं संरक्षित होने वाले गौवंश के लिए सरकार द्वारा स्थाई अनुदान की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में मंगाई को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्तमान बजट 2025 में गौवंश के लिए पूर्व में 44 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किए है। उसके लिए सरकार का आभार व धन्यवाद।यह अनुदान नौ महिनों के लिए है।जिसे बढ़ाकर सरकार 12 महिने करती है।गौशाला की व्यवस्थाओं गति मिलेगी
जेठू सिह राजपुरोहित
श्री राजस्थान गौसेवा समिति जयपुर जिला अध्यक्ष राजसमंद