केरल में हुई 11वीं नैशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने किया बढ़िया प्रदर्शन
केरल में हुई 11वीं नैशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने किया बढ़िया प्रदर्शन,

केरल में हुई 11वीं नैशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने किया बढ़िया प्रदर्शन,
अभिषेक कुमार, ऊना -- 16 से 19 जनवरी 2025 तक केरल में हुई 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता में ड्रैगन वोट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दौरान 100,200,500मीटर की रेस कंपीटिशन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें सभी टीम खिलाड़ियों ने एक से एक बढ़कर प्रर्दशन किया।बहीं पर हिमाचल प्रदेश के ड्रैगन वोट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में जिला ऊना की मानसी राणा, बिलासपुर की दीक्षिका डोगरा,शिमला से अंजना कुमारी, हमीरपुर से नेहा मिश्रा, पालमपुर से रितेश वालिया, कांगड़ा से परवल, बिलासपुर से अभी चडक, बिलासपुर अक्षित ठाकुर सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
बहीं पर हिमाचल प्रदेश के ड्रैगन वोट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के ट्रेनिंग अधिकारी श्याम लाल का कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन कर 100मीटर में छठा,200मीटर में सातव,और 500मीटर में चौथा रेंक हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। बहीं पर ड्रैगन वोट चैम्पियनशिप एवं ट्रैडिशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने बाली जिला ऊना की खिलाड़ी मानसी राणा ने बताया कि हमारी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया।
परन्तु इस प्रतियोगिता में अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को इतनी सुविधाएं न मिल पाने से कुछ प्रदर्शन में कमी जरूर आई है। परन्तु आगे होने बाली चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं के लिए प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग से खिलाड़ियों तथा उनके ट्रेनिंग अधिकारियों को और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तो खिलाड़ी आगे होने बाली हर प्रतियोगिता में और अच्छा प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। हालांकि हिमाचल प्रदेश में तीन पौंग डैम, बिलासपुर डैम,चमेरा डैम को मिलाकर तीन ट्रैनिंग सैंटर में अगर इन तीनों सैंटरों में खिलाड़ियों के लिए हर सुविधा तथा बढ़िया कोच उपलब्ध करवाएं जाएं तो हिमाचल प्रदेश के हर जिला से बढ़िया खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे।
इस मौके पर सीनियर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश वालिया, ट्रेनिंग अधिकारी श्याम लाल, महासचिव रितेश, ट्रेनिंग अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों तथा उनके ट्रेनिंग कोच श्याम लाल को केरल में हुई 11वीं नैशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने पर बधाई दी है।
फोटो --