मंडार थाने में अवैध शराब के 1200 कार्टून किए नष्ट,उच्च न्यायालय के आदेश पर 68 प्रकरणों का निस्तारण ।
मंडार थाने में अवैध शराब के 1200 कार्टून किए नष्ट,उच्च न्यायालय के आदेश पर 68 प्रकरणों का निस्तारण ।

सिरोही
मंडार थाने में अवैध शराब के 1200 कार्टून किए नष्ट,उच्च न्यायालय के आदेश पर 68 प्रकरणों का निस्तारण ।
मंडार थाने में अवैध शराब के 1200 कार्टून किये नष्ट,उच्च न्यायालय के आदेश पर 68 प्रकरणों का निस्तारण में जब्त अवैध शराब की नष्ट,जिला आबकारी अधिकारी योगेश आचार्य, रेवदर आबकारी निरीक्षक शम्भूसिंह, थानाधिकारी अशोक सिंह रहे उपस्थित, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह द्वारा जब्तशुदा निस्तारण योग्य मालखाना आइटम का निस्तारण हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान। गुजरात बॉर्डर पर स्थित मंडार पुलिस थाने में अवैध शराब के प्रति कार्यवाही होती रहती हैं, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अक्सर गुजरात बॉर्डर अवैध शराब पर कार्यवाही होती रहती हैं ।