हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात, शिशवी के युवाओं की तरह अन्य संगठनों को सतानत धर्म के संरक्षण-संवर्धन के लिए आगे आना होगा : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

151 feet huge statue of Hanumanji is a matter of pride for Mewar Dr. Lakshyaraj Singh

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात, शिशवी के युवाओं की तरह अन्य संगठनों को सतानत धर्म के संरक्षण-संवर्धन के लिए आगे आना होगा : डॉ. लक्ष्यराज सिंह

हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात, शिशवी के युवाओं की तरह अन्य संगठनों को सतानत धर्म के संरक्षण-संवर्धन के लिए आगे आना होगा : डॉ. लक्ष्यराज सिंह   

फोटो 
उदयपुर. शहर से 30 किमी दूर कुराबड़ मार्ग स्थित शिशवी गांव में सबसे ऊंची 151 फीट की बाबा हनुमान महाराज की विशाल प्रतिमा के निर्माण का कार्य अब जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है। यह प्रतिमा पंचमुखी हनुमान की बैठी हुई मुद्रा में होगी। श्री 108 पंचमुखी बालाजी विकास समिति के तहत इसका शिलान्यास शनिवार को महंत मनोहर गिरधारी दास महात्यागी, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत आदि के हाथों किया गया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। बाबा हनुमानजी महाराज की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात है और इसके लिए शिशवी की विकास समिति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। सतानत धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए अन्य संगठनों के युवाओं को भी आगे आकर इस तरह की पुनीत पहल करनी होगी।