आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 151 नींबू के पौधे छात्र छात्राओं को भेट

विद्यार्थियों को नींबू के 151 पौधे बांटे।
झाड़ोल। ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा दे रही एक्सप्लोर अरावली संस्थान के संस्थापक ईडर निवासी हिरेन पंचाल एवं पर्यावरण मित्र अध्यापक नरेश लोहार द्वारा स्थानीय उपखंड की राउमावि मगवास,राउमावि दमाना,राप्रावि वडेराफला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 151 नींबू के पौधे छात्र छात्राओं को भेट
किए गए। महोत्सव के तहत पंचाल द्वारा अरावली वृक्ष रथ चलाया गया है जो की अरावली क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और आम लोगो को इस मानसून में हजारों आयुर्वेदिक, छायादार तथा फलदार पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाएगा। छात्र छात्राओं को पौधे वितरण करने के पीछे पंचाल का उद्देश्य इन बच्चो को प्रकृति के निकट लाना तथा इनको प्रकृति का महत्व समझाकर वनस्पति के अभाव से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ साथ अरावली को बचाना,पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग से बचना तथा नदियों झीलों इत्यादि को स्वच्छ और सुरक्षित रखना है।वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यवाहक संस्थाप्रधान अशोक कुमार जोशी, संजय शर्मा, अंजलि पोखरना, पंकज प्रजापत, लक्ष्मण पालीवाल,सहित सम्पूर्ण स्टाफ तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।