पिकअप से 1600 लीटर बायोडीजल जब्त:बायोडीजल बेच रहा आरोपी पुलिस को देख पिकअप लेकर भागा, कच्चे रास्ते में फंसी गाड़ी छोड़कर हुआ फरार*

*(गुड़ामालानी)
आरजीटी थानान्तर्गत भाटाला सरहद मेगा हाईवे पर अवैध बायोडीजल गाडियों में भराने की सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी का पीछा किया तो पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी कच्चे में उतार दी इससे गाड़ी फंस गई और चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पिकअप और बायोडीजल को जब्त कर लिया।
शनिवार को भाटाला सरहद में बायोडीजल से भरा पिकअप टोला हाईवे पर गाड़ियों में बायोडीजल भर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर आरजीटी पुलिस मेगा हाईवे पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखते ही चालक ने पिकअप गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया, इस दौरान चालक ने अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते में डाल दिया और गाड़ी फंस गई और वाहन चालक वहां से फरार हो गया।
पुलिस ने बायोडीजल व पिकअप को जब्त कर लिया। आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अवैध बायोडीजल पर कार्रवाई करते हुए 1600 लीटर बायोडीजल के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है। पिकअप का मालिक कौन है इसका पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बायोडीजल की अवैध ब्रिक्री को लेकर पेट्रोल पंप संचालक लगातार एसडीएम से लगाकर जिला कलेक्टर ने ज्ञापन दे चुके है और पेट्रोल पंप संचालक इसको लेकर 25 सितंबर से हड़ताल पर जाने का भी आह्वान कर चुके है।