बजरी का अवैध कारोबार करने वाले 2 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
इस अभियान के तहत पुलिस ने 20 फरवरी को डींगरी रेलवे पुल के पास से महिंद्रा कंपनी के डम्पर को बजरी का अवैध कारोबार करने के लिए ले जाते समय पकड़ा।

उदयपुर: जिले के थाना सराडा में पुलिस टीम द्वारा बजरी का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने 20 फरवरी को डींगरी रेलवे पुल के पास से महिंद्रा कंपनी के डम्पर को बजरी का अवैध कारोबार करने के लिए ले जाते समय पकड़ा।
इस दौरान पुलिस ने डम्पर के चालक सुरेश कुमार पिता जी धुलाजी निवासी धोलादाता और खालसी जमकलाल पिता दल्ला जी निवासी वेजपुर को हिरासत में लिया है। जिनपर मामला दर्ज कर उनपर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सांखला, पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन, थानाधिकारी श्री प्रवीण सिंह राज पुरोहित और सराडा थाने की टीम का सहयोग रहा।