रावलिया खुर्द, गोगुंदा में जल्द ही होगी 21 फूट लंबे गगनचुंबी फरसे की स्थापना, विप्र सेना समस्त ग्रामवासियों के साथ करेगी फरसे की स्थापना।

आज रावलिया खुर्द में बीते दिनों भगवान परशुराम जी की मूर्ति खंडित करने के पश्चात पुनः विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद एवं विप्र सेना के संरक्षक श्री सी पी जोशी जी एवं विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री महेश शर्मा जी भी उपस्थित रहे। रावलिया खुर्द के सर्व समाज एवं महिलाएं द्वारा विशाल कलशयात्रा निकाली गई और धूमधाम से मूर्ति की स्थापना की गई।

रावलिया खुर्द, गोगुंदा में जल्द ही होगी 21 फूट लंबे गगनचुंबी फरसे की स्थापना, विप्र सेना समस्त ग्रामवासियों के साथ करेगी फरसे की स्थापना।
रावलिया खुर्द, गोगुंदा में जल्द ही होगी 21 फूट लंबे गगनचुंबी फरसे की स्थापना

रावलिया खुर्द, गोगुंदा में जल्द ही होगी 21 फूट लंबे गगनचुंबी फरसे की स्थापना, विप्र सेना समस्त ग्रामवासियों के साथ करेगी फरसे की स्थापना।

आज रावलिया खुर्द में बीते दिनों भगवान परशुराम जी की मूर्ति खंडित करने के पश्चात पुनः विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद एवं विप्र सेना के संरक्षक श्री सी पी जोशी जी एवं विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री महेश शर्मा जी भी उपस्थित रहे। रावलिया खुर्द के सर्व समाज एवं महिलाएं द्वारा विशाल कलशयात्रा निकाली गई और धूमधाम से मूर्ति की स्थापना की गई।

इस अवसर पर ही ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन विप्र सेना की ओर से समस्त रावलिया खुर्द ग्रामवासियों के साथ 21 फुट के फरसा के निर्माण एवं स्थापना को घोषणा की गई। घोषणा होने पर विधायक श्री प्रताप लाल गमेती की ओर से विप्र सेना द्वारा किए जाने वाले निर्माण में रु 10 लाख के सहयोग की घोषणा भी की गई। विप्र सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा जो को मौके पर मौजूद थे उन्होंने विधायक गमेती का विप्र सेना की ओर से आभार जताया। 

 इस अवसर पर विप्र सेना के प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया, खेल संभाग प्रभारी यशवंत पालीवाल, जिला अध्यक्ष मोहन मेनारिया, जिला प्रभारी राजेश भट्ट, कपिल पालीवाल, अंबालाल नागदा, देवेंद्र पालीवाल, अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा , बजंरग सेना के कमलेन्द्र सिंह पंवार,भाजपा नेता चुत्री लाल गरासिया आदि उपस्थित रहे ।
यह जानकारी विप्र सेना जिला प्रभारी राजेश भट्ट ने दी।