एक दिन में मिले 239 कोरोना केस, 2 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, रिकवरी रेट हुई 18 फीसदी

एक दिन में मिले 239 कोरोना केस, 2 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, रिकवरी रेट हुई 18 फीसदी

एक दिन में मिले 239 कोरोना केस, 2 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, रिकवरी रेट हुई 18 फीसदी

बाड़मेर।

एक दिन में मिले 239 कोरोना केस, 2 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा, रिकवरी रेट हुई 18 फीसदी

बाड़मेर, में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में मंगलवार को 239 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 227 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट बीते कुछ दिनों से 25 से 37 फीसदी रह रही है।

सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई के मुताबिक मंगलवार को 897 संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच रिपोर्ट मिली है, इसमें से 239 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। बायतु से 18, चौहटन से 1, धोरीमन्ना से 9, बालोतरा से 44, सिणधरी से 7, बाड़मेर से 150 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। मंगलवार को 124 मरीज रिकवर हुए है। रिकवरी दर 18 फीसदी है। जिले में 1 सप्ताह पहले कोरोना से 1 मौत भी हो चुकी है। जिला अस्पताल में 4 व बालोतरा अस्पताल में 2 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है।

18 दिन में 2 हजार 744 संक्रमित मरीज मिले:

बाड़मेर में दिसंबर तक शांत रहा कोरोना संक्रमण नए साल में तेजी के साथ बढ़ रहा है। 18 दिनों में 14 हजार 963 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए। इसमें से 2 हजार 744 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि 526 मरीज रिकवर हुए है। एक्टिव केस 2 हजार 217 हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।_

नगर परिषद आयुक्त व कोतवाल कोरोना संक्रमित:

इससे पहले सोमवार को बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना और नगर परिषद बाड़मेर के 8-8 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। आयुक्त दलीप पूनिया, कोतवाल उगमराज सोनी भी कोरोना पॉजिटिव आए है। 72 घंटे के लिए नगर परिषद कार्याालय के बंद कर दिया गया है। इधर कलेक्ट्रेट में भी तहसील, एसडीएम ऑफिस, एसपी, एडीएम ऑफिस तक कोरोना ने दस्तक दी है।