Khatu Shyam से दर्शन करके लौट रहे परिवार के 3 सदस्यों और 1 वाहन चालक की मौत
राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम (Khatu shyam) के मंदिर से दर्शन करके लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया।

Khatu Shyam के मंदिर से दर्शन करके लौट रहे परिवार के 3 सदस्यों और 1 वाहन चालक की मौत राजस्थान:
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम (Khatu shyam) के मंदिर से दर्शन करके लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया।
इस हादसे में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों और एक भाई की पत्नी व वाहन चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 4 बजे करीब टोंक जिले स्थित देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा और अमित शर्मा पुत्र बंशीलाल शर्मा, ईशु शर्मा पत्नी मनीष शर्मा और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाले चालक रवि पुत्र कैलाश बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे, कि तभी जयपुर राष्ट्रीय हाईवे मार्ग पर देवड़ा वास के पास खड़े ट्रक से वैन टकरा गई, जिससे वैन में सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में मृतक मनीष की बेटी दीपाली, अंशुल जैन पुत्र पारस जैन और निक्की उर्फ निकेश पुत्र रतन लाल शामिल हैं, जिन्हें जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।