33वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 33वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 16 दिसंबर से विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 उदयपुर में होगा।

33वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से —
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 33वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 16 दिसंबर से विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 उदयपुर में होगा।
प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत के अलग अलग प्रांतों से 350 से अधिक प्रतियोगी व निर्णायक प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच गए हैं।
16 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद, मुख्य अतिथि धर्मनारायण जोशी विधायक मावली, विशिष्ट अतिथि एम एल गोयल सेवानिवृत्त वाणिज्यिक प्रमुख जेके सीमेंट निंबाहेड़ा,व धीरेंद्र जी सचान उद्योगपति रहेंगे ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रुप में ललित मोहन जी, क्षेत्र खेल प्रमुख राजस्थान श्री सत्यनारायण मिश्रा, खेल संयोजक दिल्ली श्री राजेश जी, जिला सचिव उदयपुर श्री ओम प्रकाश सुखवाल, प्रधानाचार्य कमलेंद्र सिंह राव व मीना बागरेचा और जिला समिति के समस्त पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले हैं।