अजमेर में ही बनाए 35 सेन्टर,RPSC की तैयारी पूरी

अजमेर में ही बनाए 35 सेन्टर,RPSC की तैयारी पूरी

अजमेर में ही बनाए 35 सेन्टर,RPSC की तैयारी पूरी

अजमेर
अजमेर में ही बनाए 35 सेन्टर,RPSC की तैयारी पूरी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी (SO) आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) संवीक्षा परीक्षा, 2021 का आयोजन 18 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।यह आखरी संवीक्षा परीक्षा है।परीक्षा आयोजन अजमेर में ही होगा।सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती के लिए  परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक पद के लिए करीब 290 अभ्यर्थी दौड़ में हैं।गस्त 2021 में ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।शहर में रीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी|अभ्यर्थियों को समय से 1 घंटा पूर्व पहुंचने के लिए कहा गया है।अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एडमिट कार्ड के साथ ही आवश्यक पहचान पत्र की मूल प्रति भी साथ लाने के लिए कहा गया है।