शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर 46 यूनिट रक्तदान
शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर 46 यूनिट रक्तदान
शहीद हेमू कालानी बलिदान दिवस पर 46 यूनिट रक्तदान
अमर शहीद हेमू कॉलोनी बलिदान दिवस के अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ एवं सिंधु सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान महादान कार्यक्रम में आज झूलेलाल भवन शक्तिनगर में लगभग 45 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें रक्त दाताओं को प्रोत्साहन करने के लिए उन सभी को पुरस्कार स्वरूप हेमू कालानी एवं महाराणा प्रताप अंकित शिल्ड सभी को भेंट की गई ,कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ के कमलेंद्र सिंह पंवार ,सिंधु सेवा संस्थान के अजय खतुरिया की अगुवाई में संरक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमावत ,झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुग,किशन वाधवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरदानी ,अशोक पाहुजा ,हरीश चावला, सुनील कटारिया, मनमानी सिंधी युवा के गिरीश राजानी ,मुकेश खिलवानी, अशोक गेरा सहित अतिथि उपस्थित थे जिन्होंने रक्त दाताओं मैं एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, जितेंद्र जैन, कमल असवानि,एडवोकेट धीरज व्यास, वीणा राजगुरु, मदन सालवी, गगन श्रीवास्तव, शिवम कालरा, विनीत अग्रवाल, कालू लाल सेन, मोहन लाल सेन, किशन भारती ,अनिल सोनी, हरीश सोनी, भेरूलाल नागदा, जितेंद्र सिंह ठाकुर ,चंदन सिंह ठाकुर, रोहन दोषी ,जसवंत रूपचंदानी ,यशस्वी श्रीवास्तव, अमित कालरा आदि प्रमुखों के साथ में रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने वालों का सम्मान किया गया ,कार्यक्रम का संचालन रमेश वसीटा ने किया एवं धन्यवाद सुनील कालरा ने किया
सादर प्रेषित
गिरिराज सिंह सांखला