भैरव अष्टमी पर इंदौर मैं 50,000 भक्तों ने किए मंदिरों में दर्शन

50,000 devotees visited temples in Indore on Bhairav ​​Ashtami

महाकाल स्वरूप में भैरवनाथ का श्रृंगार इन्दौर

 
भैरव अष्टमी पर मंदिरों में भैरवनाथ का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । रामबाग मुक्तिधाम स्थित भैरव मंदिर में महाकाल स्वरूप श्रृंगार किया । महाआरती के समय छप्पन भोग लगाया गया । पूरे शहर में सुबह से ही कई जगहों पर भक्तों ने दर्शन कर देर रात तक प्रसादी ग्रहण की। विजय नगर कालका धाम में ग्वाल भैरव मंदिर में फूल बंगला सजाकर पांच प्रकार के फूलों से  श्रृंगार किया गया  इसमें गुलाब, सेवंती,चमेली, गेंदा, मोगरा आदि फूलों का इस्तेमाल किया ।
इंदौर विजय नगर स्थित कालका धाम मंदिर में पंडित राहुल यादव जी ने पूजन किया और करीब पांच हज़ार श्रृद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया और पूरे शहर में पचास हजार से अधिक लोगों ने अलग-अलग स्थानो पर दर्शन किये ।


प्रितेश सोनी , इंदौर