5 G Network :  मध्य प्रदेश में सबसे पहले श्री महाकाल लोक से प्रारम्भ होगा,निजी कम्पनी करेगी शुरुआत, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की ।

5 G Network :  मध्य प्रदेश में सबसे पहले श्री महाकाल लोक से प्रारम्भ होगा,निजी कम्पनी करेगी शुरुआत, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की ।

5 G Network :  मध्य प्रदेश में सबसे पहले श्री महाकाल लोक से प्रारम्भ होगा,निजी कम्पनी करेगी शुरुआत, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की ।

5 G Network : 
मध्य प्रदेश में सबसे पहले श्री महाकाल लोक से प्रारम्भ होगा,निजी कम्पनी करेगी शुरुआत, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की ।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गुरूवार को त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में श्री महाकाल लोक में लगाये जानें वाले  5G नेटवर्क की तैयारी की समीक्षा की । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की इच्छा के अनुसार प्रदेश में 5G नेटवर्क की शुरुआत श्री महाकाल लोक से होने जा रही हैं ।इस संदर्भ में भोपाल से आई टेलीकाम कंपनी के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने ऑप्टिकल फाइबर प्लान के तहत 5G नेटवर्क स्थापित करने की समीक्षा की । पार्किंग को भी 5G नेटवर्क में शामिल किया जायेगा । टेलीकाम कंपनी के अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि इसके अंतर्गत 3 मीटर, 6 मीटर और 12 मीटर के पोल लगाये जायेंगे । बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, महाकाल प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।

 प्रितेश सोनी, इन्दौर