65 जॉब कार्ड जारी किए गए

65 जॉब कार्ड जारी किए गए

65 जॉब कार्ड जारी किए गए

65 जॉब कार्ड जारी किए गए

प्रशासन गांव को संग पूजाबेरी में शिविर आयोजित , ग्रामीणों ने करवाये काम                     

 गुडामालानी 

पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पूजाबेरी में प्रशासन गांवों के संग शिविर में एसडीएम प्रमोद कुमार चौधरी , तहसीलदार बन्नाराम चौधरी , विकास अधिकारी आईदान राम चौधरी , नायब तहसीलदार प्रेमाराम राजपुरोहित , सहायक विकास अधिकारी रामाराम तरक , सरपंच पदमाराम मेघवाल के सानिध्य में आयोजित हुआ । शिविर प्रभारी एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंची है इसलिए ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा शिविर का फायदा उठाये । आने वाले शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले साथ ही पालनहार बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया । प्रशासन गांव के संग शिविर के शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी 22 महकमों का नेतृत्व करते हुए शिविर स्थल पहुंचे । M विभागों के अधिकारियों ने अपनी अपनी योजनाएं विस्तृत रूप से बताई । शिविर में सभी लाभार्थियों के चहरे पर साई खुशियां शासन और प्रशासन का किया धन्यवाद । प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में 6 परिवारों को स्वीकृति दी गई 8 पेंशन पीपीओ , 65 जॉब कार्ड जारी किए गए । नाम शुद्धीकरण , परिवहन कार्ड , बिजली न्यू कनेक्शन , सहकारिता न्यू मेंबर 29 , 12 डिफॉल्टर किसानों को दी जानकारी अन्य विभिन्न कार्य किये गए , शिविर में रिडर लक्ष्मीनारायण , पूर्व सरपंच खुमाराम बैरड़ , समाजसेवी राजेश कड़वासरा , भोमाराम सियोल , शिक्षा अधिकारी मदनसिंह चौधरी , ऑफिस कानूनगो प्रतापाराम , ग्राम विकास अधिकारी खुमाना राम , गोमाराम सियोल , गणेश सारण , प्रकाश बोला , पटवारी हिरकन , ऋण प्रवेश रायमलराम नेहरा , भैराराम बेरड , लिखमाराम , मालाराम सेन सहित सभी विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।