गुजरात के अमरेली गांव में घुसे 8 शेर, ग्रामीणों में दहशत

गुजरात के अमरेली गांव से एक वीडियो सामने आया है। जहां सीसीटीवी फुटेज में गांव में घूमते 8 शेर रिकॉर्ड हुए हैं।

गुजरात के अमरेली गांव में घुसे 8 शेर, ग्रामीणों में दहशत
गुजरात के अमरेली गांव में घुसे 8 शेर, ग्रामीणों में दहशत

गुजरात: गुजरात के अमरेली गांव से एक वीडियो सामने आया है। जहां सीसीटीवी फुटेज में गांव में घूमते 8 शेर रिकॉर्ड हुए हैं। हालांकि, शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया है।

मगर, उनके गांव में घुसने का वीडियो सामने आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। लोगों का कहना है कि शिकार की खोज में जंगल से निकलकर शेर गांव में आए और बाद में चले गए। मगर, ये शेर फिर से गांव में आ सकते हैं और लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

बता दें कि ये वीडियो अमरेली के राजूला के रामपर गांव का है। जहां सीसीटीवी में गांव की गलियों में घूमते 8 शेर रिकॉर्ड हुए हैं। शेर जो मंगलवार और बुधवार रात को गांव में घुसे थे, वे शिकार की खोज में गांव में काफी समय तक घूमने के बाद वहां से चले भी गए। सुबह होने पर गांव में शेरों के आने की खबर फैली, तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों का कहना है कि शेर दुबारा गांव में आ सकते हैं। ऐसे में किसी इंसान और जानवर पर हमला होने का डर हमेशा बना रहेगा।