Raipur में शुरू हुआ कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन

छत्तीसगढ़: कांग्रेस पार्टी का 85वां अधिवेशन राज्य की राजधानी रायपुर में आयोजित हुआ। इस दौरान इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कांग्रेस के देशभर से करीब 750 नेता शामिल हो रहे हैं।

Raipur में शुरू हुआ कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन
photo Credit (ANI)

छत्तीसगढ़: कांग्रेस पार्टी का 85वां अधिवेशन राज्य की राजधानी रायपुर में आयोजित हुआ। इस दौरान इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कांग्रेस के देशभर से करीब 750 नेता शामिल हो रहे हैं। इस अधिवेशन में शामिल होने वाले कांग्रेस के डेलिगेट्स की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। कांग्रेस के इस अधिवेशन में खासा वीवीआईपी इंतजाम किए गए हैं।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करने वाले हैं, इसके साथ ही इस साल 4 राज्यों राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा बीजेपी को चुनावों में शिकस्त देने की पूरी तैयारी की जाएगी,जिसको लेकर अधिवेशन में पूर्ण रणनीति भी तैयार की जा सकती है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी का यह अधिवेशन कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हो रहा है।

इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट को कम करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी काफी विचार विमर्श किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द जनता तक पहुंच सके। माना जा रहा है कि कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी द्वारा फ्री हैंड किया जा सकता है, जो कि कहीं ना कहीं बीजेपी की चिंताओं को भी बढ़ा सकता है।