IT अफसर बनकर 9 लोग कारोबारी के घर में घुसे;बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर डकैती
IT अफसर बनकर 9 लोग कारोबारी के घर में घुसे;बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर डकैती

हैदराबाद
IT अफसर बनकर 9 लोग कारोबारी के घर में घुसे;बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर डकैती
बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर हैदराबाद में डकैती का मामला सामने आया है। 9 लोग IT अफसर बनकर गाचीबोवली में एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में घुसे और 1 किलोग्राम सोना और कैश लूटकर आराम से गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने बताया कि आरसी पुरम रेलवे स्टेशन से डकैती में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 1 किलो 276 ग्राम सोना भी बरामद किया है। पहचान वाई अरविंद, एन मुरली श्रीधर, पी वेंकट राव, एस संदीप और पी मोहन के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी एम जसवंत, साईं बाबा, श्रीनिवास और सी श्रीनिवास को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है।मास्टर माइंड एम जसवंत है, जो रियल एस्टेट कारोबारी वेंकट सुब्रमण्यम के यहां पिछले डेढ़ साल से कलेक्शन एजेंट के रूप में काम कर रहा है। वेंकट सुब्रमण्यम घर में मौजूद नहीं थे। जबकि एम जसवंत को उनके परिवार के लोग नहीं पहचानते थे।फायदा उठाकर पूरी घटना को सफाई से अंजाम दिया गया।आरोपियों ने IT रेड का पूरा प्लान शराब के नशे में ही बना लिया था।कारोबारी का ऑफिस जिस कॉम्प्लेक्स में था, वहीं पर एक रेस्त्रां भी था। अक्सर कारोबारी का स्टाफ एम जसवंत शराब पीने जाता था। रेस्त्रां दो अन्य आरोपी वाई अरविंद और एस संदीप चलाते थे। यहीं पर एम जसवंत की दोनों से दोस्ती हो गई।मालिक (रियल एस्टेट कारोबारी) ने इनकम टैक्स का भुगतान नहीं किया है,यहीं पर तीनों के दिमाग में IT अफसर बनकर उनके घर पर छापा मारने का आइडिया आया और लूट की योजना बनी। नकली IT अफसर के ID कार्ड बनवाए। सभी के मोबाइल जब्त कर लिए ताकि सुब्रमण्यम से कोई संपर्क न हो सके।