AnyDesk ऐप डाउनलोड करा 9.40 लाख ठगे
AnyDesk ऐप डाउनलोड करा 9.40 लाख ठगे

जोधपुर
AnyDesk ऐप डाउनलोड करा 9 लाख ठगे
AnyDesk ऐप के जरिए जोधपुर में ठगों ने बुजुर्ग के खाते से 9.40 लाख रुपए निकाल लिए।साइबर ठग ने बुजुर्ग के मोबाइल को AnyDesk ऐप के जरिए कंट्रोल में ले लिया। खाते से सारे रुपए निकाल लिए।जोधपुर के कमला नेहरू नगर निवासी रिटायर्ड कर्मचारी राजकुमार जोशी ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया,किसी व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने पहले उसकी सिम के बारे में जानकारी मांगी।बैंक खाते के बारे में पूछने लगा।बुजुर्ग के खाते से संबंधित कुछ समस्या आ रही थी,युवक ने कहा कि AnyDesk ऐप को डाउनलोड कर लो, समाधान हो जाएगा।बुजुर्ग ने ऐप डाउनलोड कर लिया। मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी पूछी, जाे बुजुर्ग ने बता दी। शाम को वापस मोबाइल देखा तो पता चला कि बैंक खाते से 9,39,838 रुपए किसी ने निकाल लिए हैं। फोन को किसी दूसरे शहर में बैठा व्यक्ति अपने कंट्रोल में लेकर ऑपरेट कर सकता है,मोबाइल ओटीपी के जरिए |