जातिगतसूचक शब्दों से अपमानित करने  व लज्जा भंग का मामला हुआ दर्ज

जातिगतसूचक शब्दों से अपमानित करने  व लज्जा भंग का मामला हुआ दर्ज

जातिगतसूचक शब्दों से अपमानित करने  व लज्जा भंग का मामला हुआ दर्ज

जातिगतसूचक शब्दों से अपमानित करने  व लज्जा भंग का मामला हुआ दर्ज

भीनमाल

स्थानीय पुलिस थाने में जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर लज्जा भंग का मामला दर्ज हुआ।भीनमाल पुलिस थाने में इंद्रा देवी पत्नी तिलोकाराम जाती जीनगर ने रिपोर्ट पेश करके बताया कि उसके पति वुड पोसिस व  कुर्सिया भरने का काम करते हैं। उसके साथ उसका छोटा बेटा हरीश भी काम करता है।  गुरुवार सुबह 11 बजे उसका बेटा और  उसका पति दुकान में काम कर रहा था तभी उस समय दाऊद खान जिलानी  टेंट हाउस इमरान पुत्र अब्बाज खा,शाहरुख पुत्र अब्बाज खा एवं  इनके पिता अब्बाज खा , शाहरुख खा एवं इनके पिता अब्बाज खा पुत्र नामूलम खा सहित अन्य 50-60  लोगों को साथ में लेकर उसके पुत्र पर हमला किया। इन चारों आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा बीच बचाव में आने पर उसकी भी लज्जा भंग करने की नियत से  उसकी ओढ़नी खिचकर हाथ पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर लाकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी। पुलिस ने लज्जा भंग व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।  वही घटना के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ  एक पक्ष की और से धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया।