घर से चोरी कर सामान ले भागी दुल्हन सहीत महिला दलाल गिरफ्तार

घर से चोरी कर सामान ले भागी दुल्हन सहीत महिला दलाल गिरफ्तार

घर से चोरी कर सामान ले भागी दुल्हन सहीत महिला दलाल गिरफ्तार

घर से चोरी कर सामान ले भागी दुल्हन सहीत महिला दलाल गिरफ्तार


भीनमाल पुलिस थाने में प्रार्थी अभिषेक उर्फ धर्म चंद पुत्र कौल चंद जैन निवासी भीनमाल ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी शादी सीता पुत्री प्रेमचंद मोदनवाल जाति गुप्ता अग्रवाल निवासी बानीपुर खुर्द, वाराणसी उत्तर प्रदेश के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। दलाल मनीषा पत्नी राजू सेन निवासी सरूपगंज ने मेरी पहचान  सीता से करवाई थी। तथा मैंने 3 जनवरी 2022 को हिंदू रीति रिवाज से आबूरोड में प्रेम विवाह किया था। दिनांक 21 जनवरी 2022 को सीता घर से भाग गई जो साथ में ₹1,45 हजार रुपये व  5 तोला सोने के जेवरात वह घर का सामान भी साथ ले गई। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर थाना अधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में शरीक मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक सूचना प्राप्त कर चोरी कर भागी दुल्हन सीता व महिला दलाल मनीषा सेन को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। उपरोक्त दोनों मुलजिम द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिम दुल्हन सीता पत्नी धर्मचंद पुत्री प्रेमचंद मोदनवाल जाति गुप्ता अग्रवाल दलाल मनीषा सेन पत्नी राजू सेन निवासी सरूपगंज को गिरफ्तार किया है। मुलजिम से गहनता से पूछताछ व सोने के जेवरात के बारे में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भैरूसिंह, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल श्रवण कुमार, महिला कांस्टेबल लीला बाई, लूंगा मौजूद रही।