माधव महाविद्यालय बाड़मेर में एक दिवसीय कार्यक्रम “सृजन-2022” का आयोजन गुरूवार को किया गया ।
माधव महाविद्यालय बाड़मेर में एक दिवसीय कार्यक्रम “सृजन-2022” का आयोजन गुरूवार को किया गया ।
“सकारात्मकता ही श्रेष्ठता एवं सफलता की कुंजी है”- कुलपति
माधव महाविद्यालय बाड़मेर में एक दिवसीय कार्यक्रम “सृजन-2022” का आयोजन गुरूवार को किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर प्रो.(डा.) पी.सी.त्रिवेदी ने शिरकत की ।कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक श्रीमान मेवाराम जैन , Ass.prof. ओमप्रकाश विश्नोई (रसायन विज्ञान विभाग J.N.V.U.),Ass.prof. अनुराग चौधरी ( रसायन विज्ञान विभाग J.N.V.U.) मौजूद रहे ।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ की गयी ।महाविद्यालय निदेशक श्री गोपालसिंह राजपुरोहित ने पधारे हुये अतिथियों का स्वागत किया।महाविद्यालय में पोस्टर / चार्ट / मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती रोशनी व्यास , श्री पवन कुमार & श्री ख़ुशवंत गौड़ के निर्देशन में किया गया ।पधारे हुये अतिथियों को महाविद्यालय की गतिविधियों , उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं श्रेष्ठ परिणामों से माधव व्या.रतन पटेल (प्राणी शास्त्र विभाग) ने अवगत करवाया। कुलपति प्रो.त्रिवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुये बताया की अध्ययन का उद्देश्य मात्र सराकारी नौकरी प्राप्त करना न होकर एक अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र उत्थान होना चाहिये।उन्होंने अनेक शिक्षाप्रद कहानियों व कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को जागृत करते हुये अपने जीवन के अनुभवों से अवगत करवाया।वर्तमान में छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर व्यर्थ किये जाने वाले समय को स्वविकास के साथ राष्ट्र निर्माण एंव नवशिक्षण की तरफ़ मोड़ने पर ज़ोर दिया।कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने माधव महाविद्यालय के श्रेष्ठ परिणामों , अनुकूलित शैक्षिक वातावरण, सभी उपकरणों युक्त प्रयोगशालाओं, शांत एवं सुसज्जित लाइब्रेरी, ऑनलाइन स्टूडियो एवं महाविद्यालय के अनुशासन की सराहना की ।विधायक जैन ने अपने उद्बोधन के दौरान स्थानीय युवाओं में नशे की बढ़ती लत से छात्रों को दूर रहने एवं सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया । उन्होंने बताया की सत्य , अनुशासन व चरित्र निर्माण विद्यार्थी जीवन की प्रथम शर्त होनी चाहिये।शारीरिक , मानसिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को संयमित एवं नियमित रखते हुये अपना ध्यान लक्ष्य कैन्द्रित रखने पर ज़ोर दिया। विधायक जैन ने माधव महाविद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किये जाने वाले सभी कार्यों की प्रशंसा की ।