SOG/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 02  अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम मादक पदार्थ ( हेरोइन ) किया गया बरामद 

SOG/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 02  अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम मादक पदार्थ ( हेरोइन ) किया गया बरामद 

SOG/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 02  अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम मादक पदार्थ ( हेरोइन ) किया गया बरामद 

SOG/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 02  अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम मादक पदार्थ ( हेरोइन ) किया गया बरामद 

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.12.2021 को थाना ओबरा पुलिस तथा SOG/स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर डाला रेलवे क्रासिंग के पास से मोटरसाइकिल सवार 02  अभियुक्तगण 01. जुबैर अहमद पुत्र मुहम्मद रफीक निवासी भलुआ टोला सेक्टर नम्बर 10 मार्ग, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 35 वर्ष के कब्जे से कुल 20 ग्राम हेरोइन व 67390 रुपये नगद तथा 02. रमेश कुमार चन्द्रवंशी पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी डाला चढ़ाई, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष के कब्जे से कुल 17 ग्राम हेरोइन तथा 300 रुपये नगद ( दोनों अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम हेरोइन तथा 67690 रुपये नगद) बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190/2021 व 191/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीन न्यायलय भेजा गया ।गिऱफ्तार अभियुक्तगण नाम पता ,

1.  जुबैर अहमद पुत्र मुहम्मद रफीक निवासी भलुआ टोला सेक्टर नम्बर 10 मार्ग, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 35 वर्ष ।
2. रमेश कुमार चन्द्रवंशी पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी डाला चढ़ाई, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।

बरामदगी किया गया समान ,01. दोनों अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 37 ग्राम हेरोइन,02. कुल 67690 रुपये नगद। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम,उ0नि0 अब्दुल कलाम,उ0नि0 श्रीराम यादव,हे0का0 जगदीश मौर्या,हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 देवराज यादव, आरक्षी सौरभ यादव मौजूद रहे