ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की मौत,20 फीट गहरे गड्डे में ट्रॉली समेत गिरा ट्रैक्टर,ट्रैक्टर चालक फरार
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की मौत,20 फीट गहरे गड्डे में ट्रॉली समेत गिरा ट्रैक्टर,ट्रैक्टर चालक फरार

उदयपुर
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की मौत,20 फीट गहरे गड्डे में ट्रॉली समेत गिरा ट्रैक्टर,ट्रैक्टर चालक फरार
जावरमाइंस थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली समेत सड़क से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।देवपुरा काटड़ी फला निवासी 26 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र शंकर लाल मीणा ट्रैक्टर में सवार होकर देवपुरा की तरफ जा रहा था।11 बजे रेला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत खाई में जा गिरा। ट्रॉली के नीचे दबने से युवक चंद्रप्रकाश की मौत हो गई। पुलिस 2 घंटे तक घटनास्थल का पता करती रही।देर तलाश करने के बाद मुश्किल से पुलिस को खाई में हादसा होने की स्पष्ट जानकारी मिली।परिजन और ग्रामीण,चालक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने समझाइश कर शव को झाड़ोल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। इधर परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान किया जाएगा।