बाड़मेर के निकटवर्ती गांव रड़वा मे किसान के घर लगी भयंकर आग*
*बाड़मेर के निकटवर्ती गांव रड़वा मे किसान के घर लगी भयंकर आग*
*आग लगने पर घर का सामान हुआ राख*
*बाड़मेर ब्यूरो /सुरेंद्र सिंह चान्देसरा*
बाङमेर निकटवर्ती ग्राम रङवा के एक किसान के घर में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की मद्द तथा दमकल से किसी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक किसान का सब कुछ जल कर स्वाहा हो चुका था। ग्राम रङवा निवासी नरपतसिह राजपुरोहित पिता जीवराजसिह के घर में आग लग गई।कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगी। कृषक का सारा सामान झोपङे में रखा था। वह भी आग की चपेट में स्वाहा हो गया। घर में लगे हुए कुंलर, पंखे, खाने के सामान, बाजरी ,गेहूँ ,गाय का चारा दाला व खाने का सामान आदि सभी जल कर खाक हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसान का बहुत नुकसान हो चुका था। इसकी सूचना सम्बंधित पटवारी को दी गई सदर सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह वह दम कल अधिकारी मोके पर पहुंच जब तक ढ़ाणी जल कर राख हो सुकी थी मोके पर ग्रामीणों कि भीड़ उमड़ पड़ी मोके पर राम सिंह सुखदेव रड़वा मोहन सिंह कस्तुरसिह मोती सिंह सवाई सिंह जसराज सिंह आदि मौजूद रहे