श्री हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा का आयोजन हुआ, कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस शोभा यात्रा का प्रारंभ बजरंग सेना मेवाड़ के संरक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमावत ,सेक्टर 7 रथ यात्रा संयोजक भूपेंद्र सिंह भाटी ने झंडा दिखाकर इस शोभायात्रा को प्रारंभ कराया जो कि यह शोभायात्रा दोपहर 3:00 बजे गोरबंद नंद वाटिका, मनवा खेड़ा रोड से प्रारंभ होकर जड़ाव नर्सरी ,सेक्टर 6 थाना, 100 फिट रोड ,सेटेलाइट हॉस्पिटल ,नारायण सेवा संस्थान रोड ,सेक्टर नंबर 4 चौराया, पेट्रोल पंप रोड, पुनः 100 फिट रोड, विद्या निकेतन स्कूल ,स्वागत वाटिका माली कॉलोनी ,100 फिट रोड ,बस स्टैंड के पीछे रोड, फिशरीज कॉलेज के पास मेन रोड, फतेह स्कूल ,नगर निगम के पीछे वाला रोड ,टाउन हॉल लिंक रोड ,टाउन हॉल मुख्य रोड ,सूरजपोल चौराहा ,उदियापोल चौराहा, बस स्टैंड के पीछे वाला रोड, सो फिट रोड ,माली कॉलोनी , राडा जी मंदिर के सामने से 100 फीट रोड ,सर्कल होते हुए मेनारिया गेस्ट हाउस , हिरण मगरी थाने के सामने से सेक्टर 7 रेलवे पुल होते हुए जगन्नाथ धाम मंदिर पर संपन्न हुई जहां पर भजन संध्या का आयोजन कर महा प्रसादी का कार्यक्रम हुआ, इस शोभा यात्रा का समाज जनों एवं संगठनों ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , शोभायात्रा में सबसे पूर्व बुलेट धारी हाथों में भगवा झंडा लिए, हनुमान जी महाराज की झांकी ,प्रभु श्री राम दरबार की झांकी श्री ओम बन्ना मंदिर की झांकी महाराणा प्रताप की झांकी सहित अनेकों झांकियों के उपरांत मातृशक्ति की बहने दो पहिया वाहन पर एवं बजरंग सेना कार्यकर्ता गण वाहनों पर श्वेत वस्त्र धारण कर सिर पर केसरिया साफा बांधकर भाग लिया शोभा यात्रा मैं लगभग 1275 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, *जिसमें विशेषता यह रही की सांप्रदायिक सौहार्द के अंतर्गत सन 2006 से मास्टर बुलबुल भाई बैंड वाले अपनी सेवा निरंतर निशुल्क देते आ रहे हैं* जो कि एक बड़ी बात है इस शोभायात्रा में करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, बसंती देवी वैष्णव, नाथू लाल सेन पुष्कर वशिष्ठा, कमल असवानी ,उदय सिंह देवड़ा ,गर्वित सिंह सिसोदिया ,जितेंद्र जैन, मदन सालवी, अजय खतूरिया, दीपक मेनारिया, जितेंद्र मेनारिया, शंकर माली, गोविंद