राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित iStart नेस्ट, उदयपुर में स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिऐ एकदिवसीय कार्यशला का आयेजन किया गया।

राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित iStart नेस्ट, उदयपुर में स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिऐ एकदिवसीय कार्यशला का आयेजन किया गया।

राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित iStart नेस्ट, उदयपुर में स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिऐ एकदिवसीय कार्यशला का आयेजन किया गया।

उदयपुर, राजस्थान - दिनांक 21 जुलाई 2023 - 
राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित iStart  नेस्ट, उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट में एक दिवसीय इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, स्टार्टअप्स और निवेशकों के बीच एक सफल और  उपयोगी वार्ता का आयोजन किया गया।
iStart के डेप्युटी डॉयरेक्टर मनोज बिश्नोई , ने अवगत करवाया की iStart कार्यशाला में कुल 48 प्रतिभागियों ने अपना आवेदन किया था, जिनमें से चुने हुए 9 स्टार्टअप्स ने अपने अधिकारिक प्रस्तावों, विचारों और इनोवेटिव उत्पादों के बारे में निवेशकों से विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। जिसमें निवेशक कम्पनी लेट्सवेंचर से राहुल प्रिगावत और श्री सिद्धार्थ श्रीगिरी, लीड इन्वेस्टर, एंड्यूरेंस कैपिटल ने भाग लिया | पधारे हुए निवेशकों ने स्टार्टअप्स के प्रस्तावों को उत्साहपूर्वक सुना और उन्हें उनके इनोवेटिव विचारों के प्रति संतुष्टि जताई। निवेशकों द्वारा युवा उद्यमियों द्वारा किए जा रहे उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अधिक से अधिक निवेश की संभावनाओं से भी अवगत कराया।
इस सफल कार्यक्रम में, युवा उद्यमियों को अपने स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक निवेश को ढूंढने और फंडरेजिंग के लिए अधिक सक्रिय रूप से प्रयास करने का अवसर मिला।  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के अलावा संभाग में स्टार्टअप ईको सिस्टम की जागरूकता बढ़ाने के लिए कॉलेज एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी आमत्रित् किया गया तथा उन्हे आगामी 5 अगस्त को उदयपुर मे आयोजित संभाग स्तरीय होने वाले ideathon के बारे मे भी जानकारी दी गई |