Rk foundation publication की तरफ रविवार को शो करवाया गया, दिल की बात आर के साथ, इस बार के शो मे दिल की बात ईशा जी के साथ

Rk foundation publication की तरफ रविवार को शो करवाया गया, दिल की बात आर के साथ, इस बार के शो मे दिल की बात ईशा जी के साथ

Rk foundation publication की तरफ रविवार को शो करवाया गया, दिल की बात आर के साथ, इस बार के शो मे दिल की बात ईशा जी के साथ थी, ईशा तरेजा अंबाला में रहने वाली वो नारी है,जो घर के साथ साथ ऑफिस और अपने बच्चे को आगे बढ़ने में मदद कर रही है, ईशा जी ने बताया है,की जो आज ये सब कर रही है, उनके हसबैंड का साथ है, उनोहने आरके फाउंडेशन पब्लिकेशन का भी बहुत शुक्रिया किया, घर घर जा कर सबके हुनर को पहचान दे रहा है, कोमल शर्मा से भी ईशा जी ने सवाल किया कि कैसे आप घर के साथ जॉब और इतना कुछ कर लेती है, कोमल शर्मा का कहना हैं, की जो कुछ भी आज में ये सब कर लेती हू ये मेरे माता पिता की वजह से है, और आप सबका प्यार और साथ आशीर्वाद है, बातचीत करने के बाद जब पता चला अपने तन्मय को ये सब करवाने का कहा से सोचा तो उन्होंने अपनी ननद नेहा का नाम बताया और सुदर्शन सर का भी बहुत शुक्रिया किया, उनके बेटे तन्मय ने आरके का बहुत शुक्रिया किया उनोह्ने बताया कि आरके से जुड़ कर उनको बहुत अच्छा लगा हुनर को पहचान दी है साथ मे

कोमल शर्मा का प्यार, तन्मय ने कहा मेरी माता के साथ मेरे पिता का सबसे बड़ा सहयोग है, कोमल शर्मा ने ईशा जी को तह दिल से सलाम किया, एक नारी हो कर मां बेटी पत्नी सारे फर्ज को बखूबी से निभा रही हैं, आर के फाउंडेशन की कोमल शर्मा ने ईशा जी और तन्मय को उपहार दे कर समानित किया, ईशा जी द्वारा उपहार दिया गया कोमल शर्मा को बेहद पसंद आया, एक दूसरे को उपहार दे कर भी अपना प्यार जताया

आरके फाउंडेशन पब्लिकेशन कि ऑनर का कहना है, ईशा जी वो नारी है जो सबको संदेश दे रही है नारी बहुत सक्तशाली है, जो अपने एक छोटे से कदम से दुनिया मे पहचान बना सकती है,