उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में उदयपुर में गुरुवार को सर्व धर्म सभी जाति सभी वर्ग व व्यवसाय संगठनों द्वारा मौन जुलूस निकाला गया

उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या के विरोध में उदयपुर में गुरुवार को सर्व धर्म सभी जाति सभी वर्ग व व्यवसाय संगठनों द्वारा मौन जुलूस निकाला गया
ट्रेलर की निर्मम हत्या तालिबानी सोच को दर्शाती हुई इस
हत्या का आक्रोश उदयपुर ही नहीं समस्त भारत में देखने को मिल रहा है और हर जगह इस निर्मम हत्या का आक्रोश व विरोध हो रहा है कैसे जिहादी सोच हैवानियत
की पराकाष्ठा को पार कर जाती है और इस तरह की घटना को अंजाम दे देती है इसीलिए सोच का विरोध आज हिंदू संगठनों में एकत्रित होकर मौन जूलूस निकालकर किया लेकिन इस विरोध जुलूस में एक और खास बात यह भी देखने को मिली कि जहां इतनी बड़ी घटना का पुलिस पर जनता ने आरोप लगाया कि उनकी नाकामी और लापरवाही के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया पर उदयपुर के दिलों पर और युवाओं तथा सभी वर्ग के लोगों में भूतपूर्व एसपी दिनेश एमएन जो वर्तमान में हैं उनके प्रति जनता में एक विश्वास देखने को मिल रहा है और उदयपुर की जनता ने उन से निवेदन करते हुए आग्रह किया है कि आप पर भरोसा भी है और विश्वास भी आप इस पूरे मामले की जांच करें और आरोपियों को वह इस तरह की घटना करने वाले गिरोह आतंकी संगठनों को उजागर करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए यह विरोध मौन जूलूस उदयपुर के नगर निगम टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल बापू बाजार दिल्ली गेट से होते हुए उदयपुर कलेक्ट्री पर पहुंचा जहां सभी संगठनों ने मिलकर कलेक्टर श्रीमान ताराचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा !