एबीवीपी ने कॉलेज इकाई का किया गठन बाड़मेर

एबीवीपी ने कॉलेज इकाई का किया गठन

एबीवीपी ने कॉलेज इकाई का किया गठन  बाड़मेर

एबीवीपी ने कॉलेज इकाई का किया गठन

बाड़मेर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर ने एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की नवीन इकाई  का गठन किया गया नगर मंत्री जुंजारसिह परमार ने बताया कि विभाग संगठन मंत्री भवनीशंकर शर्मा ,प्रान्त संहमन्त्री भोमसिंह सुंदरा, जिला संयोजक जगदीश बाना की उपस्थिति में 2021- 22 की नवीन कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमे इकाई अध्यक्ष आरती अग्रवाल, इकाई उपाध्यक्ष स्वरूपपल माहेश्वरी,पंकज,निर्मल चारण दीपिका सोनी, इकाई सचिव जयश्री खत्री ,सह सचिव पूजा जयपाल,रवीना जांगिड़, ममता दहिया, मुस्कान चौधरी, महाविद्यालय एसएसडी संयोजक रवीना पंवार,एसएफएस संयोजक दुर्गेश्वरी, कला मंच संयोजक चंचल परिहार,एनएसएस प्रमुख सुरभि पारीक, खेल कार्य वर्षा विश्नोई ,सोशल मीडिया संयोजक मुस्कान मेहता ,कार्यकारिणी सदस्य शिल्पा जांगिड़, गुडिया लखारा, ललिता पंवार,निकिता, गंगा, हीरो,सोनिया गोयल,हर्षा शर्मा,किरण ,प्रेमी, स्वाति चारण को मनोनीत किया।