एबीवीपी ने लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमिलनाडु राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

एबीवीपी ने लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमिलनाडु राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

एबीवीपी ने लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमिलनाडु राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

एबीवीपी ने लावण्या को न्याय दिलाने की मांग को लेकर तमिलनाडु राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

बाड़मेर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं द्वारा सैक्रेड हार्ट हाई स्कूल तंजावुर तमिलनाडु की छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने  की मांग को लेकर स्थानीय बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मार्फत माननीय राज्यपाल तमिलनाडु राज्य चेन्नई के नाम ज्ञापन सौंपा प्रान्त संहमन्त्री भोमसिंह सुंदरा ने कहा कि बोर्डिंग स्कूल की वार्डन ने लावण्या को प्रताड़ित किया और उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया इन घटनाओं से युवती परेशान होकर आत्महत्या कर ली देश का पूरा युवा बेहद सदमे और पीड़ा में है लावण्या को न्याय मिले । दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करे ।
इकाई अध्यक्ष आरती अग्रवाल ने कहा कि कि हमें क्रोध दिलाता है कि लावण्या को ईसाई मत जबरन मतांतरण के प्रयास के कारण भयावहता  के कारण अपना जीवन समाप्त करना पड़ा जिसे उसने सचेत अवस्था में रिकॉर्ड की गई वीडियो में गवाही दी तमिलनाडु पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें स्वरूपल माहेश्वरी व कोमल आचार्य ने कहा कि जबरन धर्मांतरण को एक दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए और  इसलिए मतांतरण विरोधी कानून की आवश्यकता है और इसे राज्य और पूरे देश में समय पर लागू करना अनिवार्य है ।नगरमंत्री जुंजारसिह परमार ने कहा कि सभी ईसाई मशीनरी स्कूलों में संस्थागत इंजीलवाद का अंत किया जाना चाहिए और चर्चो और मस्जिदों को स्कूलों से अलग करने के लिए एक उचित नियामक ढांचे को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए । इस दौरान मनोहर चारण,गणपतसिंह इन्द्रोंइ,मुस्कान मेहता,प्रशान्त खिंची,खेतपुरी सहित आदि उपस्थित रहे ।