रीट की सीबीआई जांच व पेपर रद्द की मांग को लेकर एबीवीपी उतरे सड़कों पर, रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन।
रीट की सीबीआई जांच व पेपर रद्द की मांग को लेकर एबीवीपी उतरे सड़कों पर, रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन।

रीट की सीबीआई जांच व पेपर रद्द की मांग को लेकर एबीवीपी उतरे सड़कों पर, रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन।
गुड़ामालानी:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुडामालानी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र की सीबीआई जांच व संलिप्त अधिकारियों के विरोध उचित कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकालकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जोधपुर प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक जोगेंद्र चौधरी व नगर मंत्री हनुमान ईशरवाल के नेतृत्व में नगर सहमंत्री मुकेश पटेल ने बताया रीट प्रश्न पत्र में सरकारी मंत्री उत्तरदायी अधिकारी की संलिप्तता है, अब तक करोड़ों रूपयो की खरीद फरोख्त साबित हुई। सरकार जाँच सीबीआई से करवाकर युवाओं के मनोबल को प्रोत्साहित करें। रीट परीक्षा प्रश्न पत्र व अन्य वर्णित परीक्षाओ की जांच कर प्रदेश के युवाओं के साथ उचित न्याय करे। कठिन परिश्रम परिवार वालों का आर्थिक सहयोग व उनके मानसिक स्तर को तोड़ने का प्रयास करें। रीट की धांधली को लेकर राजस्थान सरकार कठोर उचित फैसला अगर नहीं लेती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है उसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होंगी।गुडामालानी प्रधान बिजलाराम चौहान ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर हौसला बढ़ाया।इस दौरान:- मनोज डूडी, रुप सिंह, रमेश,नेमाराम ,प्रभु, प्रियंका, कविता, पिंटा कुमारी,उर्मिला , मनोहर, अर्जुन रघुनाथ सहित कई जने मौजूद रहे।