एबीवीपी बायतु नगर इकाई की हेल्प डेस्क का शुभारंभ*

एबीवीपी बायतु नगर इकाई की हेल्प डेस्क का शुभारंभ*

*एबीवीपी बायतु नगर इकाई की हेल्प डेस्क का शुभारंभ*


*बायतु:-* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु नगर इकाई द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु में विद्यार्थियों की सहायता हेतु हेल्प डेस्क लगाई गई।
 नगर मंत्री पार्वती मेघवाल ने बताया कि विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा और पूर्व एबीवीपी जिला संयोजक नरपतराज मूंढ (जिला परिषद सदस्य बाड़मेर) द्वारा फीता काटकर हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया तथा मुंह मीठा करवा कर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कमला चौधरी ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट सत्यापित किए जा रहे है तो दूर दराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज कैंपस में विभिन्न प्रकार की सहायता की आवश्यकता है।
छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रवेश के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु छात्र सहायतार्थ  हेल्प डेस्क लगाई गई।
इस दौरान छात्र प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी,ललित बोस, ओमप्रकाश सारण, भूराराम तंवर, प्रकाश लीलड़, सुरेश पंवार, श्रवण बैरड़, रूपकिशोर बाना,कृष्ण पंवार, सुमीत कुमार, विरधाराम पोटलिया, धनराज गोयल, आदुराम गोदारा, हनुमानराम, विमला सियोल, विमला गोदारा, अनीता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।