अबांला (हरियाणा) Rk फाउंडेशन की तरफ से आर के अवार्ड शो

अबांला (हरियाणा) Rk फाउंडेशन की तरफ से आर के अवार्ड शो
करवाया गया जिसकी फाउंडर कोमल शर्मा और आज की चीफ़ गैस्ट दीपिका गैस्ट आफ आनर डी. एस.पी. ओम प्रकाश वेलफेयर आफिसर कुरुक्षेत्र से कमल धिमान और स्पेशल गेस्ट रहे ईशा योगेश, नेहा जुनेजा, बलवीर, राकेश अवतार यसवीर और उनकी धर्मपत्नी और पार्टीसिपेट रांची से अनवेशा और दिल्ली से शालू वर्मा, रोहतक से जतिन, दिल्ली से फरदीन खान, अंबाला से तन्मय, सहज
और टीचर्स ने दिखाया कमाल सचिन धिमान, मनप्रीत,निशा,साहिल,गौरव, कुसुम और आज सचिन धिमान जी की बुक लांच की गई आर ,एम,एस, ए. आई. एस. एस. ए. ई. .....
आर के फाउंडेशन की फाउंडर कोमल शर्मा का कहना है कि आज जो कुछ भी है उनके पिता राजेश कुमार और माता वंदना जी की वजह से है उन्होंने अपने गांव के बुजुर्ग राजपाल जी का भी सम्मान किया और सभी को तह दिल से शुक्रिया किया और अपनी आर के टीम भावना मेहता अंजलि गुंजन कबीर फैनेंदर और कैमरा मैन तरूण जी का भी बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया। कोमल जी का कहना है कि वह हर घर के हुनर को बाहर निकालेंगे......