सड़क पर गड्ढो से मावली उपखंड में हुआ हादसा

सड़क पर गड्ढो से मावली उपखंड में हुआ हादसा
उदयपुर जिले के मावली उ
पखण्ड के पलाना कला से भानसोल जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढो से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।बाईक चालक गिरकर घायल हो रहे है।पलाना कला के सुनिल पोरवाल ने बताया कि वह पलाना से भानसोल जा रहे थे।छोटी खेड़ी ग्राम पंचायत महुड़ा के मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढो में कीचड़ पसरा हुआ था।इससे बाईक फिसल गयीं।जिससे वह घायल हो गए।
ग्राम वासियों ने बताया कि लम्बे समय से गड्ढो से ग्रामीण परेशान हैं।और आए दिन हादसे हो रहे है।
यहाँ पर ग्राम पंचायत, विधायक, प्रधान ध्यान भी नही देते।
गामीणो ने जल्द ठीक कराने की मांग की है।
पत्रकार
ओम प्रकाश सोनी मावली