बालोतरा मे वीकेंड कर्फ्यू में प्रशासन सख्त: पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, गाइड लाइन ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई, काटे 30 चालान
बालोतरा मे वीकेंड कर्फ्यू में प्रशासन सख्त: पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, गाइड लाइन ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई, काटे 30 चालान

बालोतरा मे वीकेंड कर्फ्यू में प्रशासन सख्त: पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, गाइड लाइन ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई, काटे 30 चालान
बाड़मेर
बालोतरा, प्रदेश मे लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का निर्देश दिया है। उसको लेकर बालोतरा पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखाते हुए बालोतरा के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। ऐसे में जो लोग बिना काम घूमते नजर आए, उसका पुलिस ने चालान भी काटा है।जिन दुकानदारों ने वीकेंड कर्फ्यू मे दुकान खोली उनको लेकर बालोतरा पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसुला है। पुलिस टीम व यातायात पुलिस ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे हैं। पुलिस अब तक तकरीबन 30 चालान काटे हैं और उनसे जुर्माना वसूला गया है, तो कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
गाइड लाइन का पालन ना करने वालों के खिलाफ कर रहे कार्रवाई - थानाधिकारी
बालोतरा थानाधिकारी बाबुलाल रैगर ने बताया कि कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए बालोतरा मे फ्लैग मार्च निकालकर जनता को जागरूक किया गया है। जो लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है और जो व्यक्ति बिना मास्क घूमते नजर आए उनके भी चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।