फ्रूटी में अजीब सा पदार्थ निकलने की खबर पर प्रशासन हुआ सतर्क
फ्रूटी में अजीब सा पदार्थ निकलने की खबर पर प्रशासन हुआ सतर्क
पिछले दिनों एक युवक की फ्रूटी में अजीब सा लाल रंग का तरल पदार्थ निकला था। जिसके बाद घबराए परिजन युवक को लेकर एमबी चिकित्सालय पहुुंचे थे। जहां डॉक्टर्स ने युवक का चेकअप करने के बाद उसे घर भेज दिया। उधर,न्यूज़ रथ मीडिया के माध्यम से जब ये खबर लोगों समेत अधिकारियों तक पहुुंची, तब सूचना पाकर उदयपुर में घंटाघर स्थित जगदीश जूस फल भंडार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने छापा मारा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैंपल भी भरे। उसके बाद खाद्य अधिकारी अशोक गुप्ता ने न्यूज रथ मीडिया के माध्यम से जनता को बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इस खबर को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर में कृषि मंडी तथा गोवर्धन विलास क्षेत्र में शिकायत मिलने पर और घंटाघर स्थित जगदीश जूस फल भंडार से सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, जो आगे टेस्ट के लिए भेजे जाएंगे और गड़बड़ मिलने पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।