पिता के निधन के बाद पुत्रों ने सामाजिक सरोकार में निभाई अहम भागीदारी, विशाल नेत्र व ऑपरेशन शिविर व पशु चिकित्सा का किया आयोजन!

पिता के निधन के बाद पुत्रों ने सामाजिक सरोकार में निभाई अहम भागीदारी, विशाल नेत्र व ऑपरेशन शिविर व पशु चिकित्सा का किया आयोजन!

पिता के निधन के बाद पुत्रों ने सामाजिक सरोकार में निभाई अहम भागीदारी, विशाल नेत्र व ऑपरेशन शिविर व पशु चिकित्सा का किया आयोजन!

सिरोही

पिता के निधन के बाद पुत्रों ने सामाजिक सरोकार में निभाई अहम भागीदारी, विशाल नेत्र व ऑपरेशन शिविर व पशु चिकित्सा का किया आयोजन!

 स्वर्गीय प्रेमी बाई पदमा जी गहलोत व स्वर्गीय वसन्ता देवी स्वर्गीय शिवलाल की स्मृति में ग्लोबल नेत्र संस्थान तलेटी एंव माली वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 15 वां निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा एंव ऑपरेशन शिविर  सम्पन्न, नेत्र शिविर में 850 लोगो ने करवाई जांच, वही 650 लोगो को नजर के चश्मे किये वितरित,तो 45 लोगो को ऑपरेशन के लिये किया चिन्हित। पशु चिकित्सा शिविर में 200 पशुओं की जांच कर निशुल्क दवाई प्रदान की। बतौर मुख्य अतिथि चेतन गिरी जी महाराज का रहा सानिध्य।इस दौरान रघुभाई माली अध्यक्ष श्रीमती पूरी बाई पूनमा जी माली चैरिटेबल ट्रस्ट सिरोही, शंकर भाई माली संरक्षक माली समाज विकास संस्थान सुन्धा पर्वत झाड़ोली वीर, सहित कई गणमान्य लोगों रहा आतिथ्य। रघुभाई माली ने सम्बोधन में दरम्यान शिविर की सराहना।