चित्तौड़गढ़ दुर्ग आकर और आप सबका अपार स्नेह पाकर ऐसी अनुभूति हो रही जैसी मां की गोद में होती है : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

After coming to Chittorgarh fort and getting immense affection from all of you, it is a feeling like being in the lap of a mother: Lakshyaraj Singh Mewar

चित्तौड़गढ़ दुर्ग आकर और आप सबका अपार स्नेह पाकर ऐसी अनुभूति हो रही जैसी मां की गोद में होती है : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

चित्तौड़गढ़ दुर्ग आकर और आप सबका अपार स्नेह पाकर ऐसी अनुभूति हो रही जैसी मां की गोद में होती है : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

 

एक शाम बाण माता के नाम विशाल भजन संध्या में उमड़ा जन सैलाब 

चित्तौड़गढ़/उदयपुर
बाण माता सेवा संस्थान की एक शाम बाण माता के नाम विशाल भजन संध्या शनिवार देर रात तक को फतेह प्रकाश महल प्रांगण चित्तौड़गढ़ में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि कुलदेवी बाण माता के इस प्रांगण में उपस्थित होकर हजारों बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने यह प्रमाणित कर दिया है कि हम सब हमारी सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि मेवाड़ सनातन धर्म और संस्कृति का आरंभ काल से ही संरक्षण करता रहा है और आगे भी करता रहेगा उन्होंने कहा कि मेवाड़ का पर्यायवाची स्वाभिमान है इसलिए मेवाड़ में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। चित्तौड़गढ़ के इस दुर्ग में आकर और आप सभी का अपार स्नेह पाकर ऐसी अनुभूति हो रही जैसी मां की गोद में होती है। आज भी हजारों मेवाड़वासियों का आशीर्वाद और स्नेह मेवाड़ का सीना गर्व से चौड़ा कर रहा है। उदयपुर सिटी पैलेस से काफिले के साथ निकले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का मंगलवाड से चित्तौड़गढ़ तक मेवाड़वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा ने भक्ति और शक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। समरोह में अवधेश चेतन्य ब्रह्मचारीजी महाराज का पावन सान्निध्य रहा।