अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड़ प्रदेश के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड़ प्रदेश के अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड़ प्रदेश के
अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर आज अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड़ प्रदेश का विजयवर्गीय समाज मावली के तत्वाधान मे शिव वाटिका में भव्य रूप से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया।।
जिसमे डीजे की धुन,ड्रॉन के द्वारा फूलों की बरसात करते हुए मेवाड प्रदेशाध्यक्ष संजय  विजयवर्गीय और महामंत्री राजेंद्र  डांस एवं मेवाड कार्यकारिणी और समाजजन का  स्थानीय अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय एवं मंत्री अंकित विजयवर्गीय द्वारा पगड़ी और उपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया गया  जिसमे मेवाड पूर्व अध्यक्ष जगदीश  विजयवर्गीय ,देवीलाल विजयवर्गीय (मेवाड पूर्व अध्यक्ष) , हरीश ,रमेश, गणपत , महेश (मेवाड संगठन मंत्री), महिला संयोजिका तनुजा विजयवर्गीय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
 कार्यक्रम एवं अल्पाहार स्थानीय समाज मावली द्वारा किया गया जिसमें सभी स्थानीय समाज जन  मौजूद थे।।

       पत्रकार

ओम प्रकाश सोनी मावली