20 मिनट तक रुकी रही एम्बुलेंस, टनल से बड़े ट्रेलर को निकालने के लिए रोड हुआ जाम ।
20 मिनट तक रुकी रही एम्बुलेंस, टनल से बड़े ट्रेलर को निकालने के लिए रोड हुआ जाम ।

सिरोही
20 मिनट तक रुकी रही एम्बुलेंस, टनल से बड़े ट्रेलर को निकालने के लिए रोड हुआ जाम ।
सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर टनल के पास 20 मिनट तक जाम रखा गया। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। टनल से बड़ी मशीनरी ले जा रहे 2 ट्रेलर को पार करवाने के लिए 20 मिनट तक जाम रखा गया था। ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर सिरोही शहर के पास टनल का रास्ता एकतरफा होने के कारण आए दिन कहीं न कहीं जाम लगा रहता है।दरअसल, मंगलवार को शिवगंज से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहे बड़ी मशीनरी ले जा रहे 2 ट्रेलर को टनल पार करवाते समय पिंडवाड़ा की ओर से शिवगंज जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा और पिंडवाड़ा की ओर से आने वाली गाड़ियों की करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इस कतार में बड़े वाहनों के अलावा छोटे वाहन और एंबुलेंस भी थी। दोनों ट्रेलर के सुरंग से बाहर निकलने के बाद पिंडवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को रवाना किया गया।गौरतलब है कि हाईवे पर बनी टनल पिछले कई सालों से किसी न किसी तकनीकी खराबी के कारण एक तरफ से बंद रहती है। कुछ महीने पहले एक टनल को दुरुस्त करने के बाद वाहनों का आवागमन चालू किया गया था और दूसरी टनल का रास्ता बंद कर का मरम्मत का काम चालू किया गया है।