मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का शुभारंभ


भीनमाल, जालौर

भीनमाल उपखंड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट व अत्याधुनिक सुविधा युक्त एंबुलेंस का फीता काटकर किया उद्घाटन

पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ, हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का लिया जायजाभीनमाल उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिरंजीवी योजना के तहत नहीं 108 एंबुलेंस को पूर्व विधायक डॉक्टर समरजीतसिंह ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं एंबुलेंस का भी उद्घाटन किया। एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसका मरीजों को फायदा मिलेगा। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार चिकित्सा सुविधाओं में हर दिन बेहतर प्रयास कर रही है। अत्याधुनिक एंबुलेंस से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। वहीं विधायक राठौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट का भी फीता काटकर उद्घाटन किया एवं चिकित्सकों की टीम से व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। आपको बता दें कि डॉक्टर समरजीत सिंह ने कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग की टीम से पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पूर्व प्रधान देराम बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ दिनेश बिश्नोई, डॉ रमेश देवासी, चिकित्सा प्रभारी डॉ एमएम जांगिड़, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षय बोहरा, पार्षद तलकाराम रांगी, लक्ष्मणसिंह राव सहित कई लोग उपस्थित रहे