एक अज्ञात व्यक्ति ने की जयसमंद जिल में कूद कर आत्महत्या
एक अज्ञात व्यक्ति ने की जयसमंद जिल में कूद कर आत्महत्या
एक अज्ञात व्यक्ति ने की जयसमंद जिल में कूद कर आत्महत्या
एक अज्ञात व्यक्ति ने जयसमंद झील में कूद कर आत्महत्या कर ली हैं। जिसके पास जेब में क़रीब 600/- रुपये एवं अस्थमा बीमारी सम्बंधित टैब्लेट मिली है ।दोनों हाथों में दो - दो अँगूठिया पहनी हुई हैं। शरीर पर लाइनदार शॉर्ट बाजू शर्ट , नीले रंग की पेंट एवं काले रंग की कोटी पहन रखी हैं।उक्त अज्ञात शख़्स के पास दिनांक 15/1/22 की चित्तोरगढ़ से उदयपुर रोडवेज़ बस की टिकट एवं दिनांक 16/1/22 की उदयपुर से जयसमंद रोडवेज़ की टिकट मिली हैं। उक्त शख़्स के शव को झाड़ोल CHC मोर्चरी में रखवायी गयीं हैं।पहचान करवाने में मदद करवाये।
SHO
Ps सराड़ा ,
उदयपुर ।
9414267219
6378365173