धूम धाम से मनाया नव परगना रावणा राजपूत समाज का वार्षिक – अर्धवार्षिक सम्मेलन।

धूम धाम से मनाया नव परगना रावणा राजपूत समाज का वार्षिक – अर्धवार्षिक सम्मेलन।

धूम धाम से मनाया नव परगना रावणा राजपूत समाज का वार्षिक – अर्धवार्षिक सम्मेलन।

सिरोही (रेवदर)
धूम धाम से मनाया नव परगना रावणा राजपूत समाज का वार्षिक – अर्धवार्षिक सम्मेलन।

रेवदर तहसील रामपुरा जोलपुर सुंधा माताजी मंदिर में नव परगना रावना राजपूत समाज का वार्षिक अर्द्ध वार्षिक सम्मेलन बड़ी धूमधाम से मनाया गया , कार्यक्रम में भोजन से लगाकर पानी तक सभी के भामाशाह बने और सभी ने हर संभव सेवाए दी और सभी समाज बंधुओ में अपनी इच्छानुसार राशि माताजी मन्दिर में भेट की। रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गायक कलाकार शैतान सिंह पोसितरा ने एक से बड़ कर एक माताजी के भजन की प्रस्तुति पेश की और हास्य कलाकार जुगल किशोर जगिया पिंटीया ने मारवाड़ी कॉमेडी के माध्यम से सबको हंसा हंसाकर लोट पोट कर दिया , कार्यक्रम में राम सिंह रेवदर ने बाबा रामदेवजी वेश धारण और नृत्य कर सबको लुभावित किया ,दूसरे दिन सुबह से ही समाज बंधुओ का सम्मेलन में आने का ताता लग गया था जो नव परगना रावना राजपूत समाज के समाज बंधुओ को एक जाजम पर विराजमान कर समाज में चल रहे होड़ा होड़ी के रीति रिवाजों पर चर्चा की गई , और समाज में शिक्षा और एकता पर जोर दिया गया , कार्यक्रम में मंच संचालन रेवदर तहसील अध्यक्ष श्रवण सिंह खांण ने किया , जिसमे जिला अध्यक्ष महोदय करण सिंह जी वीरवाड़ा ने समाज के उत्थान की बात कही और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया , जिसमे नव परगना के अध्यक्ष वचन सिंह जी वाडा ने भी समाज में चल रहे पुराने रीति रिवाजों पर प्रकाश डालकर उनको खत्म करने को कहा , रेवदर तहसील के संरक्षक भाव सिंह जी दहिया ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की और समाज को संबोधित कर , समाज की एक जाजम पर बैठकर अनेकों प्रस्ताव पारित किए l
कार्यक्रम में नवपरगना के सचिव छतर सिंह आबूरोड , गुमान सिंह सिरोही , पूर्व महामंत्री ओब सिंह सिरोही , रेवदर तहसील उपाध्यक्ष हरी सिंह छापोल , सिरोही उपाध्यक्ष मंगलसिह रामपुरा , पिंडवाड़ा तहसील अध्यक्ष भुर सिंह रीछडी , भुर सिंह पिंडवाड़ा , और रेवदर तहसील के प्रत्येक गांव से पधारे हुए समस्त समाज और रामपुरा जोलपुर ग्राम वासी और सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे l